4 करोड़ ज्यादा डोज लगाने वाले यूपी में कोरोना वैक्सीन की कमी, वैक्सिनेशन सेंटर्स से वापस लौट रहे हैं लोग

By: Pinki Mon, 26 July 2021 6:07:08

4 करोड़ ज्यादा डोज लगाने वाले यूपी में कोरोना वैक्सीन की कमी, वैक्सिनेशन सेंटर्स से वापस लौट रहे हैं लोग

उत्तर प्रदेश के लिए राहत की बात ये है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं। यूपी के 11 जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं। 22 जिलों में केस सिंगल डिजिट में हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 33 नए केस आए हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या केवल 857 है। यूपी में कोरोना के केस कम हो रहे है लेकिन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चौकाने वाली है। राज्य में अब तक 4 करोड़ 43 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यूपी की आबादी को देखते हुए ये आंकड़े बहुत कम हैं।

दरअसल सभी राज्यों को अब केंद्र वैक्सीन मुहैया करा रही है। यूपी में कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन की सप्लाई हो रही है। राज्य की क्षमता हर रोज 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की है। लेकिन उसके सापेक्ष डोज बहुत कम आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि हमारे पास जितनी डोज आती है हम लगा रहे हैं। अब केंद्र से डोज को आपूर्ति ही नहीं हो पा रही है। शनिवार को एक्स्ट्रा डोज मिली थी तो हमने 10 लाख का आंकड़ा छू लिया था। जयप्रताप सिंह बताते है कि इस मामले में हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात करके वैक्सीन सप्लाई बढ़ाने को कहा है। चूंकि यूपी की आबादी ज्यादा है तो यहां का वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश: घर में डकैती करने घुसे बदमाशों ने चलाई गोली, महिला की मौत तीन अन्य घायल; आरोपी गिरफ्तार

# उत्तर प्रदेश: एकतरफा प्यार में कर दी प्रेमिका की हत्या, खुद का भी काटा गला

# उत्तर प्रदेश : रायबरेली में युवक का अपहरण कर हत्या, गले और पीठ पर चोट के निशान

# उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में भाई को गन प्वाइंट पर रखकर किशोरी से किया गैंगरेप

# उत्तर प्रदेश: महोबा में 60 साल की महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com